UPSC Admit Card 2025: NDA-CDS 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC ने NDA और CDS 2 परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार upsc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 14 सितंबर को होगी।

Updated On 2025-09-04 17:00:00 IST

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

UPSC Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 4 सितंबर 2025 को संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 2) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (NDA/NA 2) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

ध्यान रहे, परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।

फोटो स्पष्ट न होने पर क्या करें?

अगर एडमिट कार्ड पर फोटो या नाम/तारीख स्पष्ट नहीं है, तो उम्मीदवार को अतिरिक्त 3 पासपोर्ट साइज फोटो (नाम और तारीख सहित) और एक वैध फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा।

परीक्षा की तारीख

परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

CDS 2 परीक्षा शेड्यूल

अंग्रेजी: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

सामान्य ज्ञान: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक

प्रारंभिक गणित: शाम 4:00 से 6:00 बजे तक

NDA & NA 2 परीक्षा शेड्यूल

पहला सत्र: सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक

दूसरा सत्र: दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक

परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। देर से आने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

Tags:    

Similar News