UPSC IES/ISS Result 2025: भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC IES/ISS Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है।

Updated On 2025-10-01 08:57:00 IST

UPSC IES/ISS Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 20 से 22 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद सितंबर 2025 में चयनित उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) कराए गए।

UPSC अध्यक्ष ने दी बधाई

UPSC के अध्यक्ष अजय कुमार ने भी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – “नए भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

परिणाम PDF और अनंतिम सूची

UPSC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट PDF में योग्यता क्रम के अनुसार उन उम्मीदवारों की सूची शामिल है जिन्हें भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। हालांकि, आयोग ने साफ किया है कि कुछ उम्मीदवारों के परिणाम अनंतिम (Provisional) रखे गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र तभी जारी किया जाएगा जब वे आयोग द्वारा मांगे गए मूल दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे और उनकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

दस्तावेज जमा करने की समय सीमा

अनंतिम घोषित उम्मीदवारों के पास अपने दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का समय है। यदि इस अवधि में वे अपेक्षित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस पर कोई दोबारा पत्राचार नहीं होगा।

Tags:    

Similar News