UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, यहां देखें संभावित कटऑफ

UPSC CSE Prelims 2025 Result: अगर आपने इस साल UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दी है, तो आपका इंतजार अब बस कुछ पलों का है! संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही CSE Prelims Result 2025 जारी करने वाला है।;

Update:2025-06-11 17:54 IST
यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, यहां देखें संभावित कटऑफ
  • whatsapp icon

UPSC CSE Prelims Result 2025: अगर आपने इस साल UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दी है, तो आपका इंतजार अब बस कुछ पलों का है! संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही CSE Prelims Result 2025 जारी करने वाला है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रिजल्ट डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन आयोग की वेबसाइट पर लगातार निगरानी रखने वाले उम्मीदवारों को यह जानकारी बेहद काम की साबित होगी।

परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (MCQ) शामिल थे। हर पेपर की अवधि 2 घंटे थी और दोनों का मूल्यांकन 200 अंक के आधार पर किया गया। खास बात ये है कि हर गलत उत्तर पर 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू की गई थी।

उम्मीदवारों को ये जानना जरूरी है कि CSE प्रारंभिक परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। इसका उद्देश्य मेन्स परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को छांटना है। इसलिए इसमें प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।

इस बार आयोग कुल 979 पदों पर भर्ती कर रहा है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट — upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर UPSC CSE 2025 Prelims Result Link के जरिए अपना परिणाम देख सकेंगे।

कैसे चेक करें UPSC CSE 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट?

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “CSE Prelims 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकालें।
Tags:    

Similar News