UPPSC Staff Nurse Result 2025: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

इस रिजल्ट के तहत 1162 महिला उम्मीदवारों और 145 पुरुष उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।

Updated On 2025-08-08 17:11:00 IST

UPPSC Staff Nurse Result 2025

UPPSC Staff Nurse Result 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिया है। इस रिजल्ट के तहत 1162 महिला उम्मीदवारों और 145 पुरुष उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर उपलब्ध है।

परिणाम में क्या है खास?

इस बार परिणाम में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की मेरिट लिस्ट अलग-अलग जारी की गई है। पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्हें अनंतिम रूप से चयनित किया गया है। ये सभी उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल अपॉइंटमेंट के लिए पात्र हैं।

UPPSC स्टाफ नर्स परिणाम 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • अपना रोल नंबर खोजने के लिए 'Ctrl + F' दबाएं।
  • पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।

क्या करें अगले चरण में?

अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप जल्द ही डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट और ईमेल नोटिफिकेशन पर ध्यान दें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें।

Tags:    

Similar News