UKSSSC Exam 2025: उत्तराखंड एसएसएससी की तकनीकी पदों के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट कब होगी घोषित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने तकनीकी पदों की 12 अक्टूबर 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। पेपर लीक विवाद के बाद आयोग ने कहा—नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Updated On 2025-10-11 11:50:00 IST

UKSSSC Exam 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने एक बार फिर अपनी परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने कृषि विभाग के तकनीकी पदों के लिए 12 अक्तूबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है।

यह निर्णय आयोग पर चल रहे कथित पेपर लीक विवाद के बीच लिया गया है। UKSSSC के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे, इसलिए परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

लगभग 600 उम्मीदवारों को था परीक्षा का इंतजार

जानकारी के अनुसार, तकनीकी पदों (कृषि विभाग) के लगभग 20-25 रिक्त पदों के लिए करीब 600 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे। आयोग ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला उम्मीदवारों की मांग और परीक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के लिए लिया गया है।

इससे पहले भी स्थगित हुई थी परीक्षा

इससे पहले सहकारी निरीक्षक वर्ग-II और सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के 45 पदों के लिए 5 अक्टूबर 2025 को होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। लगातार परीक्षाओं के टलने से उम्मीदवारों में निराशा जरूर है, लेकिन आयोग ने आश्वासन दिया है कि नई परीक्षा तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

आयोग का बयान

“परीक्षा स्थगित करने का निर्णय उम्मीदवारों के हित में लिया गया है। हम परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी और मजबूत बनाना चाहते हैं।”

जी.एस. मार्तोलिया, अध्यक्ष, UKSSSC

Tags:    

Similar News