TNPSC Group 2 Bharti 2025: 645 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जानें पूरी डिटेल

यह भर्ती 15 जुलाई को जारी हुई थी और इसमें 50 पद ग्रुप 2 के तहत और 595 पद ग्रुप 2A के तहत शामिल हैं।

Updated On 2025-08-11 11:56:00 IST

TNPSC Group 2 Bharti 2025

TNPSC Group 2 Bharti 2025: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। ग्रुप 2 और ग्रुप 2A सेवाओं के कुल 645 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 को समाप्त हो जाएगी। यह भर्ती 15 जुलाई को जारी हुई थी और इसमें 50 पद ग्रुप 2 के तहत और 595 पद ग्रुप 2A के तहत शामिल हैं।

खाली पदों की संख्या

ग्रुप 2 पदों में असिस्टेंट इंस्पेक्टर, जूनियर एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, सब-रजिस्ट्रार ग्रेड-2 और फॉरेस्टर जैसे पद हैं। वहीं ग्रुप 2A पदों में डेयरी विभाग में सीनियर इंस्पेक्टर, एचआर एंड सीई में ऑडिट इंस्पेक्टर, वाणिज्यिक कर विभाग में असिस्टेंट और राजस्व विभाग में सीनियर रेवेन्यू इंस्पेक्टर जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।

योग्यता

न्यूनतम योग्यता स्नातक (UG डिग्री) है, लेकिन इस भर्ती में पोस्टग्रेजुएट और इंजीनियर भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। अनुमान है कि इस बार 4 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करेंगे। आवेदन में सुधार के लिए 18 से 20 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया है।

परीक्षा

प्रीलिम्स परीक्षा 28 सितंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 200 प्रश्नों के लिए 300 अंक निर्धारित हैं। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.tnpscexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News