Sarkari Naukri: खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, खेल कोटा वाले जल्द करें आवेदन

तमिलनाडु सरकार ने खेल प्रतिभाओं के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी 3% खेल कोटे के तहत 25 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2025-08-26 19:11:00 IST
IRCTC Jobs 2024

Sarkari Naukri: तमिलनाडु सरकार ने खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है। राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों और पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs) में 3% खेल कोटा के तहत भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योग्यता और आयु सीमा

  • उम्मीदवार तमिलनाडु का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है, जबकि पैरा-एथलीट्स के लिए यह सीमा 50 वर्ष होगी।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित पद के अनुसार मान्य होगी।

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

  • ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले या मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल गेम्स और मान्यता प्राप्त नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी पात्र होंगे।
  • केवल सीनियर लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता मिलेगी।

खास बात यह है कि 1 जनवरी 2018 के बाद इंटरनेशनल लेवल पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवारों को अपनी उपलब्धियों और जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 तक चलेगी।
  • आवेदन पत्र www.sdat.tn.gov.in पर उपलब्ध होगा।
Tags:    

Similar News