SSC Stenographer Final Marks 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर का फाइनल मार्क्स जारी, यहाँ देखें अपना स्कोरकार्ड

एसएससी की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, क्वालीफाई और नॉन-क्वालीफाई दोनों ही उम्मीदवार अपने अंक देख सकते हैं।

Updated On 2025-08-15 15:11:00 IST

SSC Stenographer Final Marks 2024

SSC Stenographer Final Marks 2024 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2024 के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। अब अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

एसएससी की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, क्वालीफाई और नॉन-क्वालीफाई दोनों ही उम्मीदवार अपने अंक देख सकते हैं। यह सुविधा 14 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद मार्क्स देखने का विकल्प बंद हो जाएगा।

खाली पदों की संख्या

इससे पहले SSC Steno Final Result 2024 11 जुलाई 2025 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा 5 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी, जिसके बाद ग्रेड ‘C’ के लिए 9,345 और ग्रेड ‘D’ के लिए 26,610 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से 6,728 उम्मीदवारों ने ग्रेड ‘C’ और 18,646 उम्मीदवारों ने ग्रेड ‘D’ का स्किल टेस्ट दिया।

ऐसे करें SSC Steno Final Marks 2024 चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर SSC Steno Final Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • नई विंडो में रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालें
  • सबमिट करने पर आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें
Tags:    

Similar News