सैनिक स्कूल रीवा भर्ती 2025: PGT टीचर (बायोलॉजी) पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी जानकारी

आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

Updated On 2025-09-16 17:38:00 IST

MP Sainik School Recruitment 2025

MP Sainik School Recruitment 2025 : मध्यप्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा ने PGT टीचर (Biology) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास वनस्पति विज्ञान (Botany) में स्नातकोत्तर उपाधि होना अनिवार्य है। और साथ ही B.Ed डिप्लोमा होना चाहिए।

पद का नाम: PGT Teacher (Biology)

कुल पद: 02

आयु सीमा (Age Limit)

  1. न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 45 वर्ष

आरक्षित वर्ग को छूट:

  1. SC/ST: 5 वर्ष
  2. OBC: 3 वर्ष

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर स्वयं या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं।

आवेदन सीलबंद लिफाफे में जमा करें।

कार्यालय का पता: सैनिक स्कूल रीवा, मध्यप्रदेश – 486001

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ₹500/-

भुगतान का माध्यम: सैनिक स्कूल रीवा के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
  2. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।
  3. अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
Tags:    

Similar News