RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में निकली तकनीशियन पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल्स
रेल मंत्रालय ने देशभर के 18 रेलवे जोनों और कई उत्पादन इकाइयों में 6,374 तकनीशियन पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। ये पद सिग्नल और टेलीकॉम विभाग सहित कुल 51 श्रेणियों में भरे जाएंगे।
RRB Technician Vacancy 2025
RRB Technician Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। रेल मंत्रालय ने देशभर के 18 रेलवे जोनों और कई उत्पादन इकाइयों में 6,374 तकनीशियन पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। ये पद सिग्नल और टेलीकॉम विभाग सहित कुल 51 श्रेणियों में भरे जाएंगे।
2017 के बाद पहली बार निकली तकनीशियन भर्ती
रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को सभी जोनों को निर्देश जारी किया कि वे मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में रिक्तियों का आकलन कर RRB बेंगलुरु के साथ समन्वय करें। इसके बाद नोडल RRB एक केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (CEN) जारी करेगा, जिससे उम्मीदवारों को अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
IRSTMU ने फैसले का किया स्वागत
भारतीय रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने इस फैसले को रेलवे की सुरक्षा के लिहाज से अहम बताया है। यूनियन के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने बताया कि पिछली बार 2017 में इन विभागों में भर्ती हुई थी, और तब से हजारों पद खाली पड़े हैं। उन्होंने ठेके पर भर्ती के प्रस्ताव का विरोध करते हुए नियमित भर्ती की मांग की थी।
आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
जैसे ही RRB द्वारा केंद्रीकृत अधिसूचना जारी होगी, उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी हर जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न अधिसूचना में उपलब्ध कराई जाएगी।