RRB NTPC UG Exam 2025: 22 अगस्त की परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें चेक
RRB NTPC UG 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो गई है। उम्मीदवार परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट टाइमिंग देख सकते हैं। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक होगी।
rrb ntpc ug 2025: 22 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो गई।
RRB NTPC UG 2025 City Intimation Slip: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC UG 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करना शुरू कर दिया है। 12 अगस्त 2025 को 22 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की गई है। इसके जरिए उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट टाइमिंग पहले से देख सकते हैं ताकि वे यात्रा और ठहरने की योजना बना सकें।
7 अगस्त से 9 सितंबर तक होगी परीक्षा
RRB NTPC UG 2025 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक कई शिफ्ट में होगी। सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाती है, जिसमें परीक्षा शहर, शिफ्ट टाइमिंग, रिपोर्टिंग टाइम और गेट बंद होने का समय शामिल होता है।
6326818 उम्मीदवारों के लिए जारी हो रही है स्लिप
कुल 63,26,818 उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप चरणबद्ध तरीके से जारी की जा रही है। जिन उम्मीदवारों को “Dear Candidate, City Slip is not live yet” संदेश दिख रहा है, उनकी जानकारी अभी जारी नहीं हुई है। इस परीक्षा के जरिए 3445 अंडरग्रेजुएट लेवल पद (जैसे कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, और ट्रेन क्लर्क) भरे जाएंगे।
एग्जाम में आधार कार्ड जरूरी
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर Aadhaar Card के साथ अन्य वैध ID प्रूफ लाना अनिवार्य है, क्योंकि वहां आधार-सक्षम बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा।
कैसे करें सिटी स्लिप चेक
- सबसे पहले अपने RRB के रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद "City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें।
- फिर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब, स्लिप डाउनलोड करके परीक्षा शहर, तिथि और समय जांचें।
चयन प्रक्रिया
- CBT-1
- CBT-2
- टाइपिंग टेस्ट (जिस पोस्ट के लिए जरूरी)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन