RRB JE Vacancy 2025: रेलवे में 2,570 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान

आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी।

Updated On 2025-10-03 08:41:00 IST

Chhath puja special trains

RRB JE Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लंबे इंतजार के बाद जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,570 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि और प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत अधिसूचना आवेदन शुरू होने से पहले जारी होगी, जिसमें श्रेणीवार पदों, योग्यता और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी होगी।

शैक्षणिक योग्यता

  1. JE और DMS पदों के लिए: इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित विषय में डिप्लोमा/बीई/बीटेक डिग्री।
  2. CMA पदों के लिए: फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ स्नातक की डिग्री।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

वेतनमान और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-6 पर 35,400 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा रेलवे के अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में होगी –

  1. CBT-I
  2. CBT-II
  3. दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल टेस्ट

CBT-I में सफल उम्मीदवार CBT-II के लिए पात्र होंगे और अंतिम चयन दस्तावेज़ सत्यापन व मेडिकल फिटनेस के बाद किया जाएगा।

Tags:    

Similar News