Punjab PCS 2025 Exam Date: पीसीएस की परीक्षा तिथि घोषित, 322 पदों के लिए अक्टूबर को होगा एग्जाम, जानें पूरी डिटेल

पहले यह परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

Updated On 2025-08-06 15:49:00 IST

RPSC Analyst Programmer Exam 2024

Punjab PCS 2025 Exam Date: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने आखिरकार पंजाब राज्य सिविल सेवा (PCS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, PCS प्रीलिम्स एग्जाम अब 26 अक्टूबर 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा।

पहले यह परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से स्थगित कर दी गई थी। इस भर्ती के जरिए कुल 322 पदों पर चयन किया जाना है, जिनमें कई अहम प्रशासनिक और पुलिस पद शामिल हैं।

पंजाब PCS 2025 में कितने पदों पर होगी भर्ती?

Punjab PCS 2025 भर्ती के तहत निम्नलिखित प्रमुख पदों पर भर्ती की जाएगी

  1. पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) – 46 पद
  2. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) – 17 पद
  3. तहसीलदार – 27 पद
  4. आबकारी व कराधान अधिकारी (ETO) – 121 पद
  5. खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी – 13 पद
  6. ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) – 49 पद
  7. सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां – 21 पद
  8. श्रम-सह-सुलह अधिकारी – 03 पद
  9. रोजगार सृजन व कौशल विकास अधिकारी – 12 पद
  10. उप अधीक्षक जेल ग्रेड-2 / जिला परिवीक्षा अधिकारी – 13 पद

आवेदन प्रक्रिया और चयन चरण

आवेदन की तिथि: 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025

चयन प्रक्रिया: 3 चरणों में होगी भर्ती

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – MCQ आधारित 2 पेपर, कुल 200 अंक
  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – लिखित परीक्षा
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. पंजाब PCS 2025 प्रारंभिक परीक्षा डिटेल
  5. परीक्षा तिथि: 26 अक्टूबर 2025 (रविवार)

परीक्षा पैटर्न:

  1. दो पेपर (MCQ आधारित)
  2. प्रत्येक पेपर 100 अंक का
  3. नेगेटिव मार्किंग लागू हो सकती है
Tags:    

Similar News