PNB SO Final Result 2025: पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का परिणाम, ऐसे करें चेक

बैंक ने कुल 350 पदों पर नियुक्तियां की हैं, जिनमें क्रेडिट ऑफिसर, इंडस्ट्री ऑफिसर, मैनेजर-आईटी, सीनियर मैनेजर-आईटी और सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी जैसे पद शामिल हैं।

Updated On 2025-09-05 17:01:00 IST

RRB NTPC CBT-1 Result 2025

PNB SO Final Result 2025: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर चयन सूची देख सकते हैं।

कुल खाली पदों की संख्या

इस भर्ती के तहत बैंक ने कुल 350 पदों पर नियुक्तियां की हैं, जिनमें क्रेडिट ऑफिसर, इंडस्ट्री ऑफिसर, मैनेजर-आईटी, सीनियर मैनेजर-आईटी, मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट, सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट, मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी जैसे पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया और रिपोर्टिंग शेड्यूल

भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर पूरी की गई। दोनों चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट बैंक ने पीडीएफ के रूप में जारी की है। चयनित उम्मीदवारों को बैंक की ओर से अनंतिम नियुक्ति पत्र भी भेजे जा चुके हैं। सभी सफल अभ्यर्थियों को 29 सितंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे अपने निर्धारित प्रशिक्षण केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इस दिन उन्हें ज्वाइनिंग की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर देशभर की शाखाओं और विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

ऐसे देखें PNB SO Final Result 2025

  • सबसे पहले pnbindia.inपर जाएं।
  • होमपेज पर Career/Recruitment सेक्शन खोलें।
  • अब "PNB SO Final Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ खुलेगी, इसमें Ctrl+F दबाकर अपना नाम/रोल नंबर खोजें।
  • चयनित होने पर रिपोर्टिंग स्थल नोट कर लें और पीडीएफ डाउनलोड करें।
Tags:    

Similar News