OPSC VAS Recruitment 2025: असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी; एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन के 506 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। एग्जाम 31 अगस्त को होगी और एडमिट कार्ड 25 अगस्त से उपलब्ध होगा। जानें अन्य डिटेल।

Updated On 2025-08-19 16:44:00 IST

OPSC VAS Recruitment 2025: Veterinary Assistant Surgeon Exam date

OPSC VAS Recruitment 2025: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन/ एडिशनल वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन (Advt. No. 04 of 2025-26) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 506 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

OPSC VAS Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 21 जून 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  • एग्जाम तिथि: 31 अगस्त 2025
  • एडमिट कार्ड जारी: 25 अगस्त 2025

OPSC VAS Recruitment 2025: परीक्षा का विवरण

आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा 31 अगस्त 2025 को दो शिफ्ट्स में होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक।
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक।
  • परीक्षा स्थल: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खरवेला नगर, यूनिट-3, भुवनेश्वर (RBI के पीछे और केसरी टॉकीज के पास)।
OPSC VAS Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। चीन हम पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'VAS Admit Card 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

OPSC VAS Recruitment 2025: सैलरी स्ट्रक्चर

वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन (ग्रुप-A, जूनियर ब्रांच-II) पद के लिए वेतन- ₹56,100/- (लेवल 12, सेल-1, पे मैट्रिक्स, ORSP नियम 2017 के अनुसार) होगा। इसके साथ डियरनेस अलाउंस (DA) और अन्य भत्ते भी राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मिलेंगे।

Tags:    

Similar News