NIACL AO Recruitment 2025: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 550 पदों की निकली भर्ती, जानें योग्यता

New India Assurance Company Ltd (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है।

Updated On 2025-08-08 13:26:00 IST

NIACL AO Recruitment 2025

NIACL AO Recruitment 2025: New India Assurance Company Ltd (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर 550 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू: 7 अगस्त 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025
  3. प्रारंभिक परीक्षा (Phase 1): 14 सितंबर 2025
  4. मुख्य परीक्षा (Phase 2): 29 अक्टूबर 2025

रिक्त पदों का विवरण (550 पद)

पद का नाम पदों की संख्या

  1. रिस्क इंजीनियर 50
  2. ऑटोमोबाइल इंजीनियर 75
  3. लीगल स्पेशलिस्ट 50
  4. अकाउंट्स स्पेशलिस्ट 25
  5. हेल्थ AO 50
  6. आईटी स्पेशलिस्ट 25
  7. बिजनेस एनालिस्ट 75
  8. कंपनी सेक्रेटरी 2
  9. एक्चुएरियल स्पेशलिस्ट 5
  10. जनरलिस्ट 193

आवेदन शुल्क

  1. SC/ST/PwBD उम्मीदवार: ₹100/-
  2. अन्य सभी उम्मीदवार: ₹850/-
  3. पेमेंट मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि।

योग्यता

जनरलिस्ट पद:

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री जिसमें कम से कम 60% अंक (SC/ST/PwBD के लिए 55%) हों।

स्पेशलिस्ट पद:

संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम योग्यताएं होनी चाहिए।

आयु सीमा

1 अगस्त 2025 को उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (जन्मतिथि: 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच)।

चयन प्रक्रिया

NIACL AO भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. इंटरव्यू

सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं
  • अब "Recruitment" सेक्शन में जाएं
  • अब "Apply Online for Administrative Officer (AO) 2025" लिंक पर क्लिक करें
  • फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन का प्रिंट निकाल लें
Tags:    

Similar News