MPPSC भर्ती 2025: जिला लोक स्वास्थ्य नर्स अधिकारी पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता, उम्र सीमा और सैलरी

MPPSC ने जिला लोक स्वास्थ्य नर्स अधिकारी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक mppsc.gov.in पर किए जा सकते हैं। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ देखें।

Updated On 2025-10-02 11:26:00 IST

MPPSC Nurse Officer Vacancy

MPPSC Nurse Officer Vacancy: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में जिला लोक स्वास्थ्य नर्स अधिकारी के 12 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 25 सितंबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पद – 12

  1. अनारक्षित (UR): 03
  2. ईडब्ल्यूएस (EWS): 01
  3. ओबीसी (OBC): 04
  4. एससी (SC): 01
  5. एसटी (ST): 03

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास नर्सिंग में MSc/BSc/Post Basic BSc की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही नर्सिंग ऑफिसर/सीनियर नर्सिंग ऑफिसर/सिस्टर ट्यूटर/मैट्रन/नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 के रूप में 10 साल का अनुभव अनिवार्य है।

आयु सीमा

  1. न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य / अन्य राज्य / EWS: ₹500
  2. OBC/SC/ST/PH: ₹250

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को ₹15,600 – ₹39,100 + ₹5,400 ग्रेड पे प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार (Interview) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन सूची आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए mppsc.gov.in पर जाना होगा।
  • सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Tags:    

Similar News