MPESB Recruitment 2025: पैरामेडिकल के 752 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता
MPESB ने ग्रुप-5 भर्ती के तहत 752 पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन मांगे, 28 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पैरामेडिकल स्टाफ के 752 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पैरामेडिकल स्टाफ के 752 पदों के लिए ग्रुप-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (CRE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य के हेल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
जरूरी तारीखें:
- आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025
- लिखित परीक्षा की तिथि: 27 सितंबर 2025
योग्यता और पात्रता मानदंड
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, ऑप्टोमेट्री या अन्य पैरामेडिकल विषयों में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
स्थानीय आरक्षण के लिए: अभ्यर्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- खुद को वैध डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और लॉगिन ID प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज व पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालें और सुरक्षित रखें।