MP शिक्षक भर्ती 2025: वर्ग 3 चयन परीक्षा स्थगित, यहां जानें ताजा अपडेट

परीक्षा की नई तारीख को लेकर उम्मीदवारों में संशय है, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी।

Updated On 2025-08-07 17:47:00 IST

WBSSC Recruitment 2025

MP Teacher Bharti Exam 2025: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत होने वाली वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

इस दिन होनी थी परीक्षा

यह परीक्षा पहले 31 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब यह निर्धारित तिथि पर नहीं होगी। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। हालांकि अभी नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड ने कहा है कि जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, संशोधन का भी मौका

परीक्षा स्थगित होने के साथ ही बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जो उम्मीदवार अपने आवेदन में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 26 अगस्त 2025 तक संशोधन कर सकेंगे।

उम्मीदवार रहें अपडेट, जल्द आएगा नया शेड्यूल

परीक्षा की नई तारीख को लेकर उम्मीदवारों में संशय है, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित विजिट करें और कोई भी सूचना मिस न करें।

Tags:    

Similar News