MP Police Constable Bharti 2025: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें Apply

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 6 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2025-09-30 08:38:00 IST

MP Police Bharti 2025

MP Police Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 6 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7500 कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं जिन अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है, वे 8 अक्तूबर 2025 तक सुधार कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना तय की गई है। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 29 सितंबर 2025 को आधार मानकर होगी।

लिखित परीक्षा

एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर 2025 से आयोजित होगी। यह दो पालियों में होगी—सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उम्मीदवारों को जरूरी निर्देश पढ़ने के लिए समय मिलेगा।

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य वर्ग – ₹500
  2. SC, ST, OBC, EWS – ₹250
  3. दिव्यांगजन (मध्यप्रदेश निवासी) – ₹200
  4. विभागीय परीक्षा (SC, ST, OBC, EWS) – ₹100

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले esb.mp.gov.inपर जाएं।
  • हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
  • होमपेज पर "Online Form – Police Constable Recruitment Test – 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइलिंग पर जाकर मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण करें।
  • लॉगिन कर शेष विवरण भरें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News