MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहां सबकुछ जानिए

अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां आवेदन प्रक्रिया से लेकर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न तक की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Updated On 2025-09-19 12:46:00 IST

BTSC Work Inspector Bharti 2025

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025: मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां आवेदन प्रक्रिया से लेकर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न तक की पूरी जानकारी दी जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  • उम्मीदवार को सबसे पहले मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB/MP Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर आदि) अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)

उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है। कंप्यूटर दक्षता (DCA/CPCT प्रमाण पत्र) वरीयता दी जा सकती है।

आयु सीमा

18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट)।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

  1. कुल प्रश्न: 100
  2. कुल अंक: 100
  3. समय सीमा: 2 घंटे

नेगेटिव मार्किंग: (नोटिफिकेशन के अनुसार तय होगी)

सिलेबस (Syllabus)

सिलेबस मुख्य रूप से 5 भागों में बंटा होगा –

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था, भूगोल, इतिहास, पंचायती राज, करंट अफेयर्स।

सामान्य हिंदी एवं व्याकरण – संधि, समास, वाक्य शुद्धि, मुहावरे-लोकोक्तियाँ।

गणित व रीजनिंग – प्रतिशत, लाभ-हानि, समय-कार्य, तर्कशक्ति, डाटा इंटरप्रिटेशन।

कंप्यूटर ज्ञान – एमएस ऑफिस, इंटरनेट, ई-मेल, कंप्यूटर हार्डवेयर-बेसिक।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास – पंचायत राज अधिनियम, ग्राम पंचायत कार्यप्रणाली, ग्रामीण योजनाएँ।

वेतनमान (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को पंचायत सचिव पद पर राज्य सरकार के नियम अनुसार लेवल-4 पे स्केल (25,300/- रुपये से 80,500/- रुपये) का वेतनमान दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News