कर्नाटक ग्रामीण बैंक भर्ती 2025: क्लर्क और मैनेजर के 1425 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता व सैलरी

कर्नाटक ग्रामीण बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और मैनेजर सहित कुल 1425 पदों पर भर्ती निकाली है। जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, फीस, एग्जाम पैटर्न और सैलरी डिटेल्स।

Updated On 2025-09-06 13:23:00 IST

KGB Clerk Bharti

KGB Clerk Bharti: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KGB) ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और मैनेजर समेत कुल 1425 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 800 पद

असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) – 500 पद

मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) – 125 पद

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन। और कन्नड़ भाषा का ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा

क्लर्क: 18 से 28 वर्ष

असिस्टेंट मैनेजर: 18 से 30 वर्ष

मैनेजर: 21 से 32 वर्ष

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य/ओबीसी: ₹850
  2. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: ₹175

चयन प्रक्रिया

  1. प्रीलिम्स परीक्षा
  2. मेन्स परीक्षा
  3. इंटरव्यू

सैलरी

क्लर्क: ₹35,000 – ₹37,000 प्रतिमाह

असिस्टेंट मैनेजर: ₹75,000 – ₹77,000 प्रतिमाह

मैनेजर: ₹65,000 – ₹67,000 प्रतिमाह

(सभी पदों पर अतिरिक्त भत्तों का भी लाभ मिलेगा)

एग्जाम पैटर्न (प्रीलिम्स)

रीजनिंग एबिलिटी: 40 प्रश्न – 40 अंक

न्यूमेरिकल एबिलिटी: 40 प्रश्न – 40 अंक

कुल प्रश्न: 80 | कुल अंक: 80 | समय: 45 मिनट

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाएं।
  • अब “CRP for RRBs” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Similar News