Job Fair 2025: राजस्थान में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, मिलेगी सीधी नौकरी; 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
Job Fair 2025: नागौर में 28 मई को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक टॉउन हॉल में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया है।
Job Fair 2025: राजस्थान में सरकार रोजगार पर फोकस कर रही है। इसके लिए सभी जिला प्रशासन द्वारा शिविर भी लगाए जा रहे हैं। नागौर में 28 मई को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक टॉउन हॉल में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकते हैं।
नागौर जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जगदीश कुमार ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा शिविर लगाया गया है। जिसमें स्थानीय, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की लगभग 30 निजी कम्पनियां भाग ले रही हैं। बेरोजगार युवा अपने कौशल अनुसार शिविर में लाभ उठा सकते हैं।
समय से कराएं पंजीयन
जॉब के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई व अन्य विशेष तकनीकी योग्यता होना जरूरी है। शिविर में शामिल होने के लिए पंजीयन जरूर करवा लें। युवा अपने साथ अपना शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय का ध्यान रखते हुए पहुंचें। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
कौशल के आधार पर मिलेगी नौकरी
इस रोजगार सहायता शिविर में देशभर की करीब 30 निजी नामी कंपनियां शामिल हो रही हैं। उनके प्रतिनिधि नागौर पहुंच रहे हैं। वे युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। कंपनियां कई क्षेत्रों में खाली पड़े पदों के लिए योग्य और कुशल उम्मीदवारों का चयन करेंगी। युवाओं को अपनी योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर नौकरियां मिलेंगी। युवाओं से कंपनियों के प्रतिनिधि सीधा संवाद करेंगे।