Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2025: इस भर्ती के तहत कुल 1,266 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Updated On 2025-08-11 17:53:00 IST

Indian Navy Recruitment 2025

Indian Navy Jobs 2025: भारतीय नौसेना ने 1250 से ज्यादा सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 1,266 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से नेवी की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर शुरू होगी।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में कम से कम 2 साल का अनुभव (मैकेनिक/समकक्ष ट्रेड में) होना चाहिए

ट्रेड चयन में सावधानी

उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर होगी, इसलिए चुने गए ट्रेड के आधार पर ही एडमिट कार्ड जारी होगा और उम्मीदवार उसी ट्रेड की परीक्षा दे पाएंगे।

आयु सीमा

  1. न्यूनतम: 18 वर्ष
  2. अधिकतम: 25 वर्ष

आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'C' के तहत लेवल-2 पे स्केल (₹19,900 - ₹63,200) का वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे —

  1. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  2. जनरल अवेयरनेस
  3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  4. इंग्लिश लैंग्वेज

ऐसे करें आवेदन

  • भारतीय नौसेना की वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं।
  • Recruitment/Career सेक्शन पर क्लिक करें।
  • New Registration करके बेसिक जानकारी भरें।
  • लॉगिन कर व्यक्तिगत, शैक्षणिक और ट्रेड संबंधी डिटेल भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।
  • आवेदन सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल लें।
Tags:    

Similar News