Bank Jobs: क्लर्क के 10,270 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द ऐसे करें Apply
IBPS में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है। इस अभियान के तहत 10,270 पद भरे जाएंगे। जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, शुल्क और चयन प्रक्रिया।
IBPS Clerk Recruitment 2025
IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10,270 कस्टमर सर्विस एसोसिएट (Clerk) पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
IBPS Clerk Recruitment 2025: परीक्षा तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): अक्टूबर 2025
- मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025
IBPS Clerk Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध Clerk रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- आवेदन पत्र भरें, शुल्क जमा करें, दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
IBPS Clerk Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
- SC/ST/PwBD/ESM/DESM: ₹175
- अन्य सभी श्रेणियां: ₹850
IBPS Clerk Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल होगी। प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जिसकी समयसीमा 60 मिनट होगी। उम्मीदवारों को तीनों सेक्शन में IBPS द्वारा तय किए गए कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
IBPS Clerk Recruitment 2025: योग्यता मानदंड
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत आवेदन पत्र में दर्ज करना अनिवार्य है।