हिमाचल प्रदेश JBT भर्ती 2025: 600 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता, आयु सीमा

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 600 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Updated On 2025-08-17 11:11:00 IST

HPRCA Recruitment

HPRCA Recruitment: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 600 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहद खास हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया hprca.hp.gov.in पर शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  1. उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  2. साथ ही, 2 वर्षीय JBT/ D.El.Ed डिप्लोमा अनिवार्य है।
  3. 4 वर्षीय B.El.Ed या 2 वर्षीय Diploma in Special Education भी मान्य होगा।
  4. स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों के लिए भी निर्धारित शर्तों के अनुसार पात्रता दी गई है।
  5. यदि 12वीं में 45% अंक हैं, तो भी पात्रता संभव है (NCTE नियम 2002 के अनुसार)।

आवश्यक शर्तें

  1. उम्मीदवार का HP TET (JBT) पास होना अनिवार्य है।
  2. SC/ST/OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।
  3. अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियम अनुसार छूट मिलेगी।
  4. उम्मीदवार ने मैट्रिक और 12वीं हिमाचल के स्कूल से की हो। (Bonafide Himachali पर यह शर्त लागू नहीं)।

आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाएं।
  • JBT Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर लें।
Tags:    

Similar News