DRDO Apprentice Recruitment 2025: 195 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
DRDO Apprentice Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई अप्रेंटिस के 195 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2025 है। जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
By : sumit kumar
Updated On 2025-09-23 16:31:00 IST
DRDO Apprentice Recruitment 2025
DRDO Apprentice Recruitment 2025: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 195 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण (Vacancy Details)
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentices): 40 पद
- टेक्नीशियन/डिप्लोमा अप्रेंटिस (Technician Apprentices): 20 पद
- आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस (ITI Trade Apprentices): 135 पद
- कुल पद: 195
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस: बी.ई./बी.टेक (मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस: संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिप्लोमा
- आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस: ITI पास (फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, ड्राफ्ट्समैन-मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, COPA, लाइब्रेरी असिस्टेंट)
- आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष (1 सितंबर 2025 तक), आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन कर व्यक्तिगत विवरण भरें।
- मोबाइल और ईमेल पर भेजे गए OTP से वेरिफाई करें।
- आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- शैक्षणिक विवरण और ट्रेड/कोर्स सिलेक्ट करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस (यदि लागू हो) ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंतिम तिथि से पहले आवेदन सबमिट कर प्रिंटआउट ले लें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
शॉर्टलिस्टिंग: शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी कौशल के आधार पर।
दस्तावेज़ सत्यापन: मूल शैक्षणिक सर्टिफिकेट और पहचान पत्र।
मेडिकल टेस्ट: तकनीकी कार्यों के लिए फिटनेस टेस्ट अनिवार्य।
उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी सूचना
उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए DRDO की आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करने की सलाह दी जाती है।