CSBC Bihar Recruitment 2025: बिहार में सिपाही के 4128 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
CSBC Bihar Recruitment 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CSBC Bihar Recruitment 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के कुल 4128 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से 5 नवंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरी जाएंगी –
मद्य निषेध सिपाही – 1603 पद
कक्षपाल – 2417 पद
चलंत सिपाही – 108 पद
कुल पदों में से 1663 अनारक्षित, 394 EWS, 782 SC, 58 ST, 650 EBC, 497 OBC और 84 OBC महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता
उम्मीदवार के पास 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है।
आयुसीमा
मद्य निषेध सिपाही, चलंत दस्ता सिपाही और कक्षपाल – 18 से 23 वर्ष।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक परीक्षण (PET/PMT)
- दस्तावेज सत्यापन
इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सभी अभ्यर्थियों के लिए शुल्क – ₹100।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
- निषेध विभाग टैब पर क्लिक करें।
- निषेध कांस्टेबल पंजीकरण लिंक” चुनें।
- पंजीकरण कर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें।
- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।