BOM Admit Card 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भर्ती प्रक्रिया 350 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 10 से 30 सितंबर 2025 तक चली थी।

Updated On 2025-10-07 08:46:00 IST

BOM Admit Card 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II – प्रोजेक्ट 2025-26 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भर्ती प्रक्रिया 350 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 10 से 30 सितंबर 2025 तक चली थी। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होना प्रस्तावित है और उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (यदि आयोजित हुई) और व्यक्तिगत साक्षात्कार/चर्चा शामिल होगी। अंतिम चयन केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों पर आधारित रहेगा। कुल 100 अंकों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 अंक और SC/ST तथा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 अंक हासिल करने होंगे। अगर दो उम्मीदवार समान अंक लाते हैं, तो उनकी आयु के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Current Vacancies" सेक्शन खोलें।
  • Generalist Officer Scale II – Project 2025-26 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं।

Tags:    

Similar News