बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025: 4,361 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें Apply
CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए 4,361 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज है। जानें योग्यता, फीस, डॉक्यूमेंट्स और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
Bihar Police Constable Driver Recruitment 2025
Bihar Police Constable Driver Recruitment 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC) आज यानी 20 अगस्त 2025 को बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पूरी कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे csbc.bihar.gov.in
पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,361 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन शुल्क
- SC/ST उम्मीदवारों के लिए: ₹180
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹675
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- दो पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS/ESM, यदि लागू हो)
- NOC (यदि उम्मीदवार कहीं कार्यरत है)
- अन्य पात्रता अनुसार आवश्यक दस्तावेज
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही, उनके पास विज्ञापन से कम से कम 1 वर्ष पहले तक LMV (लाइट मोटर वाहन) या HMV (हेवी मोटर वाहन) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदने के लिए डायरेक्ट लिंक।
चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा:
- लिखित परीक्षा (केवल क्वालिफाइंग)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- मोटर वाहन ड्राइविंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन
ध्यान रहे, फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा या PET के अंकों पर आधारित नहीं होगी, बल्कि ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी।