असम जेई सिविल भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

APSC Junior Engineer (Civil) Result 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है।

Updated On 2025-10-15 09:04:00 IST

APSC Junior Engineer (Civil) Result 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। यह भर्ती सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWRD) और सार्वजनिक निर्माण (भवन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग [PWB (Building & NH)] के संयुक्त कैडर के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 650 पदों पर जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी। APSC ने 20 जुलाई 2025 को OMR-आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था, जिसमें उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान और समस्या समाधान क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

अब अगला चरण

परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) प्रक्रिया से गुजरना होगा। आयोग जल्द ही DV की तिथि और विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर सभी मूल दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखें, ताकि सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यह भर्ती असम राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि उम्मीदवार अपनी पात्रता शर्तों और प्रमाणपत्रों की पूर्ण जांच कर लें ताकि किसी भी त्रुटि से बचा जा सके।

ऐसे डाउनलोड करें APSC JE Result 2025 PDF

उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों के माध्यम से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

1️ उम्मीदवार apsc.nic.in पर जाएं।

2️ होमपेज पर “Latest Updates” सेक्शन खोलें।

3️ अब “Junior Engineer (Civil) Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

4️ रिजल्ट PDF आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

5️ इसे डाउनलोड करें और दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News