APSC JE Recruitment 2025: असम में 187 जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आयोग ने पब्लिक हेल्थ टेक्निकल विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) के 187 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-08-17 15:48:00 IST
APSC JE Recruitment 2025
APSC JE Recruitment 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है। आयोग ने पब्लिक हेल्थ टेक्निकल विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) के 187 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
खाली पदों की संख्या (Vacancy Details)
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 160 पद
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 10 पद
- जूनियर इंजीनियर (केमिकल) – 10 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 07 पद
कुल पद: 187
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट असम सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल/मैकेनिकल/केमिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) होना चाहिए। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र / आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि)
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- सबसे पहले apsc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर JE Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- व्यक्तिगत विवरण भरकर लॉगिन बनाएं।
- शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसकी कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।