AIIMS CRE Result 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
एम्स सीआरई 2025 का आयोजन 25 और 27 अगस्त 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी (Computer Based Test) मोड में हुआ था।
AIIMS CRE Result 2025
AIIMS CRE Result 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली ने आखिरकार कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट पदानुसार चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है और सफल अभ्यर्थी अब अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
कब हुई थी परीक्षा?
एम्स सीआरई 2025 का आयोजन 25 और 27 अगस्त 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी (Computer Based Test) मोड में हुआ था। परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो अब जारी कर दिया गया है।
किन पदों के लिए भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देशभर के प्रमुख एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली और अन्य बड़े हॉस्पिटल्स में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक पूरी की गई थी।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा (100 MCQ, दोनों सेक्शन से)
- शॉर्टलिस्ट होने के बाद स्किल टेस्ट / इंटरव्यू
- अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे करें AIIMS CRE Result 2025 डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए "परिणाम: सामान्य भर्ती परीक्षा (CRE) – 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने पदानुसार रिजल्ट पीडीएफ चुनें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।