HPSC AEE Recruitment 2025: हरियाणा में सहायक पर्यावरण अभियंता की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Updated On 2025-08-21 14:49:00 IST

HPSC AEE Recruitment 2025

HPSC AEE Recruitment 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 से hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 29 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 अगस्त 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025

योग्यता

उम्मीदवार के पास सिविल, केमिकल या पर्यावरण इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की नियमित स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक या उससे ऊपर की कक्षा में हिंदी/संस्कृत पढ़ी हो।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष (1 अगस्त 2025 के आधार पर) तय की गई है। और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 पे स्केल के तहत ₹53,100 से ₹1,67,800 प्रति माह सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

  1. स्क्रीनिंग टेस्ट
  2. विषय ज्ञान परीक्षा

साक्षात्कार

आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर शॉर्टलिस्टिंग मेरिट, अतिरिक्त योग्यता और अनुभव के आधार पर की जा सकती है।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • अब "Advertisement" टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद AEE 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Tags:    

Similar News