योगी सरकार का बड़ा एक्शन: यूपी में 48 सीनियर PPS अधिकारियों के तबादले; किसे कहा भेजा? देखिए लिस्ट
UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुक्रवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 48 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
मध्य प्रदेश में 509 पटवारियों के ट्रांसफर, 15 दिन में जॉइनिंग के आदेश
UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुक्रवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 48 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले की लिस्ट दो चरणों में जारी की गई। पहली लिस्ट में 18 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जबकि दूसरी में 30 अधिकारियों का नाम है।
संभल ASP श्रीश्चंद्र को इटावा भेजा
इस तबादले में कई बड़े और अहम नाम शामिल हैं। एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी प्रशांत कुमार का जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं संभल के एएसपी श्रीश्चंद्र को इटावा ट्रांसफर किया गया है। कानपुर में तैनात एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल भेजा गया है।
लखनऊ में एएसपी सेंट्रल के पद पर तैनात मनीषा सिंह को नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादले से कई जिलों में पुलिस व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को और सख्ती से लागू करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।