Ganga Expressway: जल्द जुड़ेंगे गंगा-यमुना एक्सप्रेस वे, 74 किलोमीटर लंबा बनेगा लिंक रोड

Ganga Expressway: यूपी के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा। इसके लिए 74 किलोमीटर लंबा एक लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा।

Updated On 2025-11-14 15:29:00 IST

गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे 

Ganga Expressway: पश्चिमी यूपी में परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए एक नया प्लान बनाया जा रहा है। इसके तहत गंगा एक्सप्रेसवे को यमुनी एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर मंथन किया जा रहा है। इस परियोजना को लेकर यूपीडा और यमुना प्राधिकरण के बीच समन्वय तेज हो गया है। गुरुवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश सिंह से यूपीडा के सीईओ एसके साही ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के प्रारंभिक डिजाइन और रूट अलाईमेंट पर चर्चा की।

बनाना पड़ेगा लिंक एक्सप्रेस वे

इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे बनाना पड़ेगा जिसकी लंबाई लगभग 74 किलोमीटर होगी। वहीं इस लिंक रोड़ की चौड़ाई 120 मीटर होगी। यह रोड गंगा एक्सप्रेस वे के 44वें किलोमीटर बिंदु से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के 24वें किलोमीटर बिंदु में जाकर जुड़ेगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे के जुड़ने से पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर की परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत होगी। ऐसा होने से मेरठ बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के लिए यात्रा आसान होगी।

लिंक रोड का 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा में

इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस वे का 20 किलोमीटर लंबा हिस्सा यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में आएगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे से चोला तक फैला हुआ है। बाकी बचा 54 किलोमीटर रोड बुलंदशहर में बनेगा। जो स्याना तहसील के कई गांव से होकर गुजरेगा। इसके अलावा भूमि सर्वेक्षण और पर्यावरण स्वीकृति को जल्द शुरू किया जाएगा।

दोनों प्राधिकरणों में हुई बैठक

इस योजना के लेकर दोनों प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा, इंटरचेंज हरित पट्टी योजना और टोल प्लाजा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह लिंक एक्सप्रेस वे मेरठ मंडल, यमुना सिटी और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Tags:    

Similar News