Mayawati Rally: नोएडा में 14 साल बाद मायावती की रैली, BSP सुप्रीमो करेंगी शक्ति प्रदर्शन
Mayawati Rally: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 6 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रेरणा दलित स्थल में विशाल रैली करेंगी। पार्टी के बड़े नेता रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मायावती 6 दिसंबर को नोएडा में करेंगी विशाल रैली
Mayawati Noida Rally: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 14 सालों के बाद अपने गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर में रैली करने के लिए आने वाली हैं। 6 दिसंबर को वह नोएडा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक विशाल रैली करेंगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वह बहुजन समाज का शक्ति प्रदर्शन करेंगी। बसपा सुप्रीमो गौतमबुद्ध नगर जिले की मूल निवासी है। उनके गांव का नाम बादलपुर है, जो गौतमबुद्ध नगर जिले के अंतर्गत आता है।
14 साल बाद नोएडा में मायावती की रैली
इससे पहले उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान साल 2011 में इस जिले में रैली का आयोजन किया था। इस दौरान वह राष्ट्रीय प्रेरणा दलित स्थल की उद्घाटन करने आईं थी। उसके 14 साल बाद 6 दिसंबर को मायावती एक बार फिर से नोएडा रैली करने के लिए आएंगी। इस दौरान वह राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग आएंगे, जिनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ और आगरा शामिल हैं।
रैली की हो रही तैयारियां
इस कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों ने प्रशासन से अनुमति ले ली है। पार्टी की मुखिया मायावती पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और अपने लोगों के साथ बैठक कर रही है। इस रैली के लिए होर्डिंग का डिजाइन तय हो चुका है, जिसका फैसला नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में लिया गया था। इसे 6 मंडल के सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के लिए भेज दिया गया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का दौरा भी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि इस रैली में मायावती के भतीजे आकाश आनंद की अहम भूमिका रहेगी। बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो पिछले 8 साल से किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। 18 जुलाई 2017 को उन्होंने सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा का मुद्दा उठाते समय राज्यसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।