AQI Delhi Today: वायु प्रदूषण में यूपी-हरियाणा के इन शहरों ने दिल्ली को पीछे छोड़ा, JK भी आगे

देश के 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर रहती थी, लेकिन अब 4 शहर दिल्ली से आगे निकल चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जम्मू कश्मीर का एक शहर भी वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली से आगे निकल चुका है।

Updated On 2025-11-27 15:03:00 IST
भारत के 10 प्रदूषित शहरों में आज दिल्ली की स्थिति बेहतर।  

दिल्ली का वायु प्रदूषण हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। कारण यह है कि दिल्ली देश की राजधानी है, लिहाजा इस मुद्दे पर जमकर सियासत चलती रहती है। लेकिन अकेली दिल्ली नहीं है, जहां लोगों को दम घोंटू हवा का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई ऐसे शहर हैं, जिन्होंने वायु प्रदूषण के लिहाज से देश के सबसे 10 प्रदूषित शहरों में कब्जा कर लिया है। खास बात है कि इस सूची में जम्मू कश्मीर का एक शहर भी शामिल हो गया है, जो कि चौंकाने वाला है।

एक्यूआई की आज दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 10 प्रदूषित शहरों में सबसे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश का बहिमपुर 368 एक्यूआई के साथ पहले स्थान पर है, जबकि नागली दूसरे स्थान पर है, जहां एक्यूआई 362 रहा।

हरियाणा के रोहतक की बात करें तो 347 एक्यूआई के साथ तीसरे स्थान पर है। अब चौंकाने वाला नाम सामने आने वाला है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में चौथे पायदान पर जम्मू कश्मीर का खवाजा बाग शहर शामिल हैं, जहां का एक्यूआई 313 रहा है।

दिल्ली देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में शामिल

देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों की बात करें तो दिल्ली कैसे पीछे रहती। दिल्ली में भले ही ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन ग्रैप-2 लागू है। इसे वायु प्रदूषण में गिरावट के सरकारी प्रयासों को सराहा जा रहा है। लेकिन दिल्ली का एक्यूआई 313 दर्ज हुआ है, जो कि खतरनाक स्थिति में है।


हरियाणा के शहरों का AQI 

एक्यूआई की सूची पर नजर डालें तो छठे से लेकर दसवें स्थान तक कुल 5 शहरों में से हरियाणा के चार शहरों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बताई गई है। छठे स्थान पर चरखी दादरी का एक्यूआई 290, मानसेर का एक्यूआई 284, सोनीपत का एक्यूआई 283 और ससरोली का एक्यूआई 279 रहा है। इस सूची में दसवें यानी आखरी पायदान पर यूपी का बागपत है, जहां एक्यूआई 278 दर्ज हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News