घरेलू हिंसा: गाजियाबाद में पत्नी ने पति पर उड़ेल दी गर्म चाय, केस दर्ज
गाजियाबाद के वेव सिटी में रहने वाले दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। पत्नी ने गुस्से में आकर पति के ऊपर चाय फेंक दी। बाद में जान से मारने की धमकी भी दी।
गाजियाबाद में पत्नी ने पति पर गर्म चाय फेंक कर किया जानलेवा हमला।
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के वेव सिटी के ओकवुड एन्क्लेव में रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी को बात को लेकर कहासुनी हुई। पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति के ऊपर गर्म चाय उड़ेल दी। पति ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी जान लेना चाहती है। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित पति की पहचान सौरभ के तौर पर हुई है, जो कि गाजियाबाद के वेव सिटी के ओकवुड एन्क्लेव में रहता है। पति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करती रहती है। 24 अगस्त को भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद उसकी पत्नी ने उस पर गर्म चाय उड़ेल दी। सौरभ ने बताया कि चाय इतनी ज्यादा गर्म थी कि वो बुरी तरह से झुलस गया। गर्म चाय फेंकने से उनके सिर पर सूजन आ गई, मुंह भी जल गया और बाद में नाक से खून बहने लगा। पुलिस ने उसके मेडिकल के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
नकदी भी ले गई 'कलयुगी' पत्नी
पीड़ित पति सौरभ ने बताया कि उस पर जानलेवा हमला करने के बाद भी उसकी पत्नी ताने देने लगी। फिर कुछ सामान समेट कर घर से चली गई। उसने अपने करीबियों को फोन किया, जिसके बाद वो अस्पताल में इलाज कराने पहुंच सके। सौरभ का आरोप है कि वापस आने पर जब अलमारी चेक की तो करीब डेढ़ लाख रुपये भी गायब मिले हैं। सौरभ ने कहा कि इस वारदात से डर है कि उसकी पत्नी उसे जान से मार देना चाहती है। वेव सिटी एसीपी प्रिया श्री पाल का कहना है कि आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप
वहीं, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक युवक से मुलाकात हुई थी। इसके बाद युवक ने दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था। उसने झांसा दिया था कि वो उससे शादी करेगा। पांच साल तक वो लगातार दुष्कर्म करता रहा, लेकिन शादी के लिए बहाने बनाता रहा। बाद में उसने साफ कह दिया कि वो शादी नहीं करना चाहता। पीड़िता ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।