UP weather report: कहां है मॉनसून; कब होगी एंट्री, आज कहां-कितनी गर्मी? एक क्लिक में मौसम की पूरी जानकारी

यूपी में भीषण गर्मी का कहर है। गर्मी के कारण स्कूल 30 जून तक नहीं खुलेंगे। सूबे में मॉनसून की एंट्री कब होगी? लोगों को गर्मी से राहत कब मिलेगी? पढ़िए IMD की ताजा रिपोर्ट।

Updated On 2025-06-14 12:43:00 IST

UP weather report: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी है। लू और उमस से लोग बेहाल हैं। सूरज के तेवर तीखे हैं। आसमान से बरस रही आग में झुलस रहे लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। 20 जून तक मॉनसून यूपी में एंटर कर सकता है। 26 जून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। बस..फिर क्या...झमाझम बारिश होगी। गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

गर्मी के कारण 30 जून तक स्कूल बंद
यूपी में आज का मौसम (शनिवार, 14 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में मौसम के दो रंग हैं। कहीं भीषण गर्मी है तो कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। भीषण गर्मी के कारण कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टियां 15 दिन बढ़ा दी हैं। अब स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 जून से मौसम बदलेगा। आंधी, बारिश और तेज हवा चलेगी।

आज इन जिलों आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में चलेगी लू
मौसम विभाग के मुताबिक, जालौन, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में शनिवार को गर्मी रहेगा। लू चलने के आसार हैं। शुक्रवार को बांदा सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी 44.7, कानपुर 44.6, आगरा 44.6 और वाराणसी में 44.1 डिग्री दिन का पारा रहा।

16 जून से शुरू होगी बूंदाबांदी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून बिहार के प्रवेश द्वार पर सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंच चुका है।16 जून से यूपी में प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। बूंदाबांदी होगी। आंधी भी चलेगी। तापमान में गिरावट होने की संभावना है। 15 जून तक हीट वेव के हालत रहेंगे। पूरे यूपी में मानसून 20-26 जून के बीच सक्रिय हो जाएगा।

Tags:    

Similar News