Saharanpur Trade Fair: सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, 30 से ज्यादा दुकानें खाक

Saharanpur Trade Fair: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ी घटना हो गई। ट्रेड फेयर (व्यापार मेले) में शनिवार (7 जून) को सिलेंडर फटने से धमाका हुआ। देखते ही देखती भीषण आग लग गई। 30 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं।

Updated On 2025-06-07 10:18:00 IST

Saharanpur Trade Fair: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ी घटना हो गई। ट्रेड फेयर (व्यापार मेले) में शनिवार (7 जून) को सिलेंडर फटने से धमाका हुआ। देखते ही देखती भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। पूरा मेला लपटों से घिर गया। 30 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। घटना थाना सदर बाजार में दिल्ली रोड किनारे की है।

जनहानि नहीं लेकिन बड़ा नुकसान
सहारनपुर में ट्रेड फेयर 15 मई से शुरू हुआ। मेला अभी 15 दिन और चलना है। शनिवार सुबह 7.30 बजे मेला परिसर में तेज धमाका हुआ। लपटें उठने लगीं। आग को देखते ही अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग की लपटों से पूरा मेला घिर गया। आग विकराल होती चली गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। आग पर काबू पाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक, आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान जरूर हुआ है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।  

झूले सुरक्षित
ट्रेड फेयर में दुकान लगाने वाले ज्यादातर मुस्लिम हैं। बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए सुबह निकल गए थे। तभी अचानक सिलेंडर फटो और आग लग गई। मेले में लकड़ी के सामान, प्लास्टिक के खिलौने, शोपीस के स्टॉल के अलावा करीब 120 स्टॉल लगे थे। 30 से ज्यादा जल गए। ट्रेड फेयर के एकदम बीच में एक चाय-नाश्ते की दुकान पर सिलेंडर फटा। इससे आग चारों ओर जल्दी फैल गई। मेले में लगे झूले सुरक्षित हैं। 

Tags:    

Similar News