Shahjahanpur Gas Leak: मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से मची अफरा-तफरी, एक की मौत; आनन फानन में खाली कराया वार्ड
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार (25 मई) को गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
Shahjahanpur Medical College
Shahjahanpur Gas Leak: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार (25 मई) को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन थिएटर (ओटी) से अचानक गैस लीक होने लगी। घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, अन्य मरीजों को भी सांस लेने में परेशानी हुई। स्थिति को भांपते हुए मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया।
गैस रिसाव की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।फिलहाल अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर मामले की तहकीकात कर रहा है। गैस लीक के कारण और लापरवाही के पहलुओं पर जांच के बाद स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।
भगदड़ में राम नरेश की मौत
शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज भगदड़ में राम नरेश (55) नामक शख्स की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि गैस लीक की सूचना मिलते ही लोग भागने लगे। इस दौरान दो तीन लोग उनके ऊपर से गुजर गए। जिससे मौत हो गई। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने का कहना है कि गैस लीक होने या भगदड़ से मौत नहीं हुई है। रामनरेश की हालत पहले से खराब थी।
डीएम बोले-दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, गैस का रिसाव ऑपरेशन थिएटर से हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह संभवतः फॉर्मलीन गैस हो सकती है। उन्होंने कहा, घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
- डीएम धर्मेंद्र सिंह ने यह भी कहा, जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं से लोगों का घबराना स्वाभाविक है, लेकिन स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।