PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, कहा - उत्तर प्रदेश बन रहा आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ
पीएम मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2,120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बन रहा है।
PM Modi In Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2,120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहा है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
कानपुर में बड़े शबरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध
प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज कानपुर उन सुविधाओं से लैस हो रहा है जो पहले केवल बड़े मेट्रो शहरों में दिखाई देती थीं। उन्होंने बताया कि पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को आधुनिक कंपनियों में बदला गया है, जिससे रक्षा उत्पादन को मजबूती मिल रही है। अमेठी में एके-203 राइफल निर्माण और ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी नई इकाइयां इसका प्रमाण हैं।
यूपी में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल बना हुआ है और युवा अब स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से उन्हें प्रारंभिक पूंजी भी मिल रही है। पारंपरिक उद्योगों, खासकर कानपुर के चमड़ा उद्योग को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे समग्र आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
पूर्वांचल-गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में सड़क और परिवहन ढांचे को लेकर उन्होंने कहा कि पहले यह राज्य गड्ढों और खराब सड़कों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इसकी पहचान एक्सप्रेस-वे से हो रही है। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से यात्रा मात्र 40 से 45 मिनट में पूरी होगी और इसे पूर्वांचल व गंगा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि "डबल इंजन सरकार" की प्राथमिकता है कि कानपुर को फिर से उसके पुराने गौरव की ओर ले जाया जाए और उसे विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए।