Operation Sindoor: काशी में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, बनारसी साड़ियों में दिखा देशभक्ति का रंग

ऑपरेशन सिंदूर का असर अब बनारस की गलियों और बाजारों में भी नजर आने लगा है। बनारस की प्रसिद्ध बनारसी साड़ियों पर इस सैन्य अभियान की थीम आधारित डिजाइन तैयार की जा रही है।

Updated On 2025-05-22 19:04:00 IST

Operation Sindoor theme Banarasi sarees: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर अब बनारस की गलियों और बाजारों में भी नजर आने लगा है। बनारस की प्रसिद्ध बनारसी साड़ियों पर इस सैन्य अभियान की थीम आधारित डिजाइन तैयार की जा रही है, जिसे लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है।

भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान
स्थानीय साड़ी कारोबारियों ने भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से साड़ियों पर थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रतीकों को दर्शाया है। इन साड़ियों में ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 डिफेंस सिस्टम, युद्धपोत और लड़ाकू विमानों के चित्र उकेरे गए हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

दुकानदार विकास ने बताया, “हमने यह साड़ी ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर तैयार की है। इसमें देश की तीनों सेनाओं के प्रतीक शामिल हैं। हमारा उद्देश्य है कि इन साड़ियों के माध्यम से यह संदेश जाए कि पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है।”


उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल एक सेंपल तैयार किया गया है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए अब बड़े स्तर पर उत्पादन की योजना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि यह साड़ी देश के सैनिकों तक भी पहुंचे, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि नागरिक उनके साथ हैं।,”

इन साड़ियों को लेकर न केवल स्थानीय लोगों में उत्साह है, बल्कि विदेशी पर्यटक भी इनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ये साड़ियां अब न केवल पारंपरिक कला का उदाहरण हैं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक भी बन चुकी हैं।

Tags:    

Similar News