ग्रेटर नोएडा को बड़ी सौगात: जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट; सस्ते होंगे मोबाइल-लैपटॉप, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Updated On 2025-05-14 16:41:00 IST

Jewar Semiconductor unit

Jewar Semiconductor Unit: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा को एक और सौगात मिलने जा रही है। मोदी सरकार ने बुधवार (14 मई) को जेवर सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत की यह छठी सेमीकंडक्टर यूनिट जेवर एयरपोर्ट के आसपास स्थापित होगी। जिसमें 3,700 करोड़ का निवेश होगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

ग्रेटर नोएडा में लगने वाली यह सेमीकंडक्टर यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम होगा। 2027 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। जेवर सेमीकंडक्टर यूनिट में प्रति माह 20,000 वेफर्स और 36 मिलियन (3.6 करोड़) चिप उत्पाउन की क्षमता होगी। यहां बनीं चिप्स मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और पीसी में इस्तेमाल होंगी। लिहाजा, इनकी महंगी कीमतों से राहत की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, एचसीएल का हार्डवेयर विकसित करने का लंबा इतिहास है। फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की वैश्विक कंपनी है। दोनों मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में जेवर हवाई अड्डे के पास  सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही हैं। 

Similar News