Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के होटल में महिला की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा-अब वह उठ नहीं...

गाजियाबाद के पटेल नगर में एक 35 साल की महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2026-01-12 15:48:00 IST

गाजियाबाद के एक होटल में मिला महिला का शव

Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में स्थित होटल रॉयल किंग में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां 35 वर्षीय महिला आरती की निर्मम हत्या कर दी गई। आरती कोटगांव की रहने वाली थीं और वे 34 वर्षीय प्रवीन के साथ शनिवार रात होटल में रुकी थीं। प्रवीन सेवानगर का निवासी है। रविवार को प्रवीन ने खुद पुलिस को फोन करके सूचना दी. कि आरती अब उठ नहीं रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरती मृत अवस्था में मिलीं। जांच में उनके चेहरे पर खरोंच के निशान देखे गए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि आरती की मौत पसलियों में मल्टीपल फ्रैक्चर (एक से ज्यादा हड्डियां टूटने) के कारण हुई। इससे स्पष्ट है कि उनकी हत्या की गई। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच रात में नशे की हालत में किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में प्रवीण ने क्रूरता से वार किए, जिससे आरती की मौत हो गई। डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के सबूत मिले हैं और आरोपी प्रवीण पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेघर थी पीड़िता

आरती की शादी सेवानगर निवासी रोहित कुमार से हुई थी, लेकिन दो साल पहले रोहित की मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वालों और परिजनों ने आरती को घर से निकाल दिया था। इस वजह से आरती अकेली जीवन जी रही थीं। मृतका के बेटे दक्ष ने सिहानी थाने में मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Tags:    

Similar News