Ghaziabad News: लाडली जी के मंदिर में गाजियाबाद की बुजुर्ग महिला की मौत, लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल

गाजियाबाद से परिवार के 6 सदस्यों के साथ मथुरा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध बरसाना के लाडली जी के मंदिर में दर्शन करने पहुंची एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2026-01-12 14:56:00 IST

लाडली जी के मंदिर में गाजियाबाद की बुजुर्ग महिला की मौत

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध बरसाना के लाडली जी मंदिर (जिसे राधारानी या श्रीजी मंदिर भी कहा जाता है) में एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। यह घटना रविवार को हुई, जब मंदिर में साप्ताहिक अवकाश के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। मृतका की पहचान गाजियाबाद की लगभग 65 वर्षीय सविता त्यागी के रूप में हुई है। वे परिवार के छह सदस्यों के साथ बरसाना पहुंची थीं।

दर्शन के बाद लौटते समय हुआ हादसा

महिला अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। दर्शन के बाद जब वे सीढ़ियां उतर रही थीं, तभी भारी भीड़ बढ़ गई। संकरे रास्तों और लोगों के दबाव के कारण उन्हें सांस लेने में भारी तकलीफ हुई। अचानक वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिवार वालों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी और भीड़ के कारण उनका दम घुट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठे गंभीर सवाल

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिर में बेहतर प्रबंधन नहीं किया गया। संकरे रास्तों को चौड़ा करने, भीड़ नियंत्रण के लिए ज्यादा पुलिस बल लगाने और आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस या मेडिकल सुविधा की कमी रही। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसी जगहों पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए अलग लाइन या विशेष व्यवस्था होनी चाहिए थी। यह घटना धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की कमी को एक बार फिर उजागर करती है। पिछले कुछ सालों में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां भीड़ के कारण लोगों की जान गई है।

Tags:    

Similar News