महोबा में भीषण हादसा: बाइक को रौंदते हुए खाई में गिरी ईको वैन, 5 की दर्दनाक मौत

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार (16 जून) को भीषण हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार ईको वैन के सामने बाइक आ गई। ड्राइवर ने एकदम स्टेयरिंग काटी। बाइक से टक्कर के बाद वैन सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated On 2025-06-16 16:00:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार (16 जून) को भीषण हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार ईको वैन के सामने बाइक आ गई। ड्राइवर ने एकदम स्टेयरिंग काटी। बाइक को 20 मीटर घसीटते हुए वैन सड़क किनारे खाई में गिर गई। बाइक और वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। 

जानिए कैसे हुआ हादसा
चरखारी के बगरौन गांव निवासी उदयभान कुशवाहा (32) अपने छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी को विदा करवाने के लिए ननौरा गांव जा रहा था। उदयभान ने ईको कार बुक कराई। कार में उदय की बेटी खुशी (4), भतीजा ऋषि (11), भांजा अंकित (10), बुआ का लड़का विनोद (27) और वैन चालक बजरिया निवासी रामपाल (32) सवार थे। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार ईको वैन के सामने अचानक बाइक आ गई। वैन ड्राइवर रामपाल ने स्टेयरिंग घुमा दी। बाइक को 20 मीटर तक घसीटते हुए कार खाई में गिर गई।

हादसे में इनकी हुई मौत
गाड़ी के खाई में गिरते ही तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। कार सवार सभी छह और बाइक सवार तीन लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद कुश कुमार की बुआ के लड़के विनोद (27), वैन चालक बजरिया निवासी रामपाल (32), बाइक सवार भरतलाल (35),अजय (18) और संजीव कुशवाहा(18) को मृत घोषित कर दिया। उदयभान, खुशी, ऋषि और भांजा घायल हैं। चारों का इलाज चल रहा है।  

रिश्तेदार को पैसे देने जा रहे बाइक सवार
पुलिस के मुताबिक, बाइक और एक गाड़ी की आपस में टक्कर हुई है। हादसे में बाइक सवार तीन लड़कों की भी मौत हुई है। वैन सवार ड्राइवर और एक अन्य की मौत हुई है। तीन घायलों को इलाज महोबा अस्पताल में चल रहा है। एक बच्ची को झांसी रेफर किया गया है। बाइक सवार तीनों आपस में चचेरे भाई थे। जो अपने एक रिश्तेदार के रुपए देने बाइक से जा रहे थे। कार सवार कार्यक्रम में जा रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News