DDU Controversy: डीडीयू कैंपस में JNU जैसी नारेबाजी, वीडियो वायरल; प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत
गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDU) में शहीद भगत सिंह की जयंती पर BASF संगठन के कार्यक्रम के दौरान ‘हमें चाहिए आजादी...आरएसएस-बीजेपी सुन लो’ जैसे नारे लगे। वीडियो वायरल।
टीएन शर्मा की रिपोर्ट, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर छात्र संगठन BASF (भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन) के कार्यक्रम के दौरान विवादित नारेबाजी का मामला सामने आया है। ‘हमें चाहिए आजादी...आरएसएस-बीजेपी सुन लो...आजादी...’ जैसे नारे लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
कैसे हुआ विवाद
शनिवार 27 सितंबर को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर BASF की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस दौरान विधि प्रथम वर्ष के छात्र चंदन यादव ने नारेबाजी शुरू की, जिसे वहां मौजूद अन्य छात्रों ने भी दोहराया। करीब 1 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।
छात्र चंदन यादव का बयान
विधि प्रथम वर्ष के छात्र चंदन यादव ने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने केवल सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाई है। चंदन का कहना है, “शहीद भगत सिंह ने भी कहा था कि आजादी मिलने के बाद भी कई चीजों से हमें आजादी नहीं मिल पाएगी। मैंने भी वही बात कही है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है।”
संगठन का पक्ष
गोरखपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और BASF जिला संरक्षक आकाश पासवान ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई थी। उन्होंने कहा कि नारेबाजी में कुछ भी गलत नहीं है और आवश्यकता पड़ी तो विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रशासन का रुख
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस आयोजन के लिए न तो मौखिक और न ही लिखित अनुमति दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक, अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की अनुमति देता है, किसी राजनीतिक प्रचार-प्रसार की नहीं। कुलपति ने कहा कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
इस विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त है और जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है, जिससे मामला और गरमा गया है।