Aamir Khan: आमिर खान के घर आखिर क्यों पहुंचे 25 IPS अफसर? हो गया खुलासा
हाल ही में अभिनेता आमिर खान के घर पर एक साथ 25 आईपीएस अधिकारी पहुंचे थे जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा था। अब इसकी असल वजह सामने आ गई है।
आमिर खान के घर 25 IPS अफसरों के पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है।
Aamir Khan news: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 'सितारे जमीन पर' की सफलता के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में मुंबई में उनके घर के बाहर पुलिस की गाड़ियों को आते देखा गया जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। उनके घर पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि 25 आईपीएस ऑफिसर्स एक लग्जरी बस और कई पुलिस वाहनों के साथ पहुंचे थे। इस वजह से लोगों के मन में हलचल मच गई की आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ। अब इसका खुलासा हो गया है।
आमिर के घर इस वजह से गए IPS अधिकारी
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की टीम के एक सदस्य ने बताया कि, "वर्तमान बैच के आईपीएस ट्रेनी अधिकारियों ने खुद आमिर सर से मिलने की इच्छा जताई थी, और उन्होंने सभी को अपने घर पर आमंत्रित किया।" यही कारण है कि आईपीएस ट्रेनीज ने आमिर से मुलाकात की।ये भी पढ़ें- Sunny Deol: लद्दाख में दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी
हालांकि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो से कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर खान पर क्या कोई अचानक मुसीबत आ गई है यहां कोई खतरा है जिसके चलते पुलिस की इतनी गाड़ियां उनके घर पहुंचीं। हालांकि अब वजह साफ हो गई है।
ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Day 10: 'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, जानें अब तक का कलेक्शन
आमिर खान का वर्क फ्रंट
आमिर खान जल्द ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। यह फेस्टिवल 14 से 24 अगस्त तक आयोजित होगा, जहां आमिर के करियर को लेकर एक स्पेशल सेशन रखा जाएगा। वहीं हाल ही में वह ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आए थे जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। उनके साथ फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा भी थीं।इसके अलावा, आमिर जल्द ही 'कुली' फिल्म में रजनीकांत के साथ नज़र आएंगे। वहीं 'लाहौर 1947' भी आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।